PBKS Vs SRH Dream11: इन 11 खिलाड़ियों को लेकर हो सकते हैं मालामाल, जल्दी बना लीजिए अपनी टीम
PBKS Vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. जानिए इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है.
PBKS Vs SRH Dream11 Prediction 2024: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर आई हैं. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को मात दी थी तो पंजाब ने गुजरात के खिलाफ हारी हुई बाज़ी जीती थी. इस मैच के भी रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
आईपीएल 2024 में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने चार मैच खेले हैं. इस दौरान पैट कमिंस की टीम को दो मैचों में जीत मिली है. वहीं दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने भी अब तक चार मैच खेले हैं. शिखर धवन की टीम को भी दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार मिली है. हालांकि, पंजाब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है.
पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ के इस मैदान पर आज हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि, यहां पिछले मुकाबले में गेंदबाजों को भी काफी मदद मिली थी. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने दिल्ली को हराया था. उस मैच में पंजाब ने आसानी से 175 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- जितेश शर्मा और हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज- अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), ट्रेविस हेड, शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह
ऑलराउंडर- सैम कर्रन, सिकंदर रजा और एडन मार्करम
गेंदबाज- पैट कमिंस और कगिसो रबाडा.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मार्कंडे.
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट.