IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया
तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया.
PBKS vs SRH: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 15) के 28वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच हुआ. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पंजाब द्वारा दिए 152 रनों के लक्ष्य क 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया.
मारक्रम और पूरन ने दिलाई जीत
Rahul Chahar gets the breakthrough and Rahul Tripathi has to go.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
He departs for 34.
Live - https://t.co/WC7JjTqlLB #PBKSvSRH #TATAIPL pic.twitter.com/ab214jK2Wn
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही. टीम के कप्तान केन विलियमसन सिर्फ 3 रन बनाकर रबाडा का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने तेज़ी से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 48 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को राहुल चाहर ने तोड़ा. उन्होंने त्रिपाठी को 34 रन पर आउट किया.
उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने स्कोर को आगे बढ़ाया. लेकिन वो भी 31 रन के स्कोर पर राहुल चाहर की फिरकी में फंस गए. उनके आउट होने के बाद मारक्रम और पूरन ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. उनकी इस साझेदारी की दम पर हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 152 रन बना कर इस मैच को जीत लिया. मारक्रम ने आखिर में छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 41 और पूरन ने 35 रन बनाए.
लिविंगस्टोन ने खेली धमाकेदार पारी
4 wickets for Umran Malik
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
60 for Liam Livingstone
Do the Punjab Kings have enough runs on the board?
We will find out as we build-up to the SRH run-chase #PBKSvSRH | #TATAIPL
Follow the game here https://t.co/NsKw5lnFjR pic.twitter.com/HNsRtjVWnz
इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवरों में 151 रन पर आउट कर दिया.
Stumps were flying, catches being taken and there was a lot of pace courtesy Umran Malik!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2022
Not a run scored in the final over of the innings and Malik ends up with figures of 4/28 🔥🔥#PBKSvSRH #TATAIPL
Follow the game here https://t.co/NsKw5lnFjR pic.twitter.com/w7CJoSwIVY
पंजाब के लिए लिविंगस्टोन ने 33 गेंदों पर 60 रन बनाये. उनकी इस पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. उन्होंने शाहरूख खान (28 गेंदों पर 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 71 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा.
हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 20वां ओवर मेडेन भी फेंका. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को भी 3 विकेट मिलें.
यह भी पढ़ेंः PBKS vs SRH: विलियमसन ने जीता टॉस, मयंक अग्रवाल के बिना उतरी पंजाब, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े