बीसीसीआई के सहारे चल रहा है पाकिस्तान क्रिकेट, पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कबूली यह बात
रमीज राजा ने बीसीसीआई को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. रमीज राजा ने आईसीसी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए प्रमुख रमीज राजा का बीसीसीआई को लेकर दिया गया ताजा बयान चर्चा का विषय बन गया है. रमीज राजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में क्रिकेट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सहारे ही चल रहा है. रमीज राजा का कहना है कि आईसीसी को अपने राजस्व का 90 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई से हासिल होता है.
रमीज राजा ने पीसीबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह बात कही है. इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी कुल कमाई का 50 फीसदी हिस्सा आईसीसी से हासिल होता है. इसका मतलब यह हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बीसीसीआई के सहारे ही चल रहा है.
रमीज राजा ने हालांकि आईसीसी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पीसीबी प्रमुख ने कहा, ''आईसीसी राजनीतिक रंग में रंगी संस्था है जो एशियाई और पश्चिमी गुटों में बंटी है और इसका 90 प्रतिशत राजस्व भारत से आता है.''
मुश्किल स्थिति में है पाकिस्तान क्रिकेट
रमीज राजा ने कहा, ''एक तरह से भारत के व्यापारिक घराने पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं. अगर कल भारतीय प्रधानमंत्री फैसला करते हैं कि वह पाकिस्तान को कोई राजस्व नहीं लेने देंगे, तो इससे हमारा क्रिकेट बोर्ड बिखर सकता है.''
बता दें कि रमीज राजा के पीसीबी प्रमुख बनने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट की हालात काफी खराब है. न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड और श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है.
KKR को Playoffs से पहले आंद्रे रसेल के ठीक होने की उम्मीद, फिटनेस टेस्ट पर जारी हुआ बयान