PCB ने फिर की BCCI की कॉपी! अब पाकिस्तान वीमेंस लीग का करेगा आयोजन, सामने आई जानकारी
WPL 2023: बीसीसीआई WPL का आयोजन कर रही है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भला कैसे पीछे रहता... अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के वीमेंस प्रीमियर लीग के तर्ज पर पाकिस्तान वीमेंस लीग का आयोजन करेगा.
Pakistan Womens Leauge: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अकसर बीसीसीआई को कॉपी करने की कोशिश करती है. आईपीएल की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग शुरू किया. अब बीसीसीआई वीमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन कर रही है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भला कैसे पीछे रहता... दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीमेंस प्रीमियर लीग के तर्ज पर पाकिस्तान वीमेंस लीग शुरू करने का फैसला किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर की बीसीसीआई की नकल!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान वीमेंस लीग के लिए दो टीमें बनाई हैं. एक टीम का नाम अमेजन है, जबकि दूसरी टीम का नाम सुपर वीमेंस है. इन दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे. अमेज और सुपर वीमेंस के बीच तीनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे. बिस्माह मरूफ को अमेजन टीम का कप्तान बनाया गया है. सुपर वीमेंस टीम की कमान निदा डार के हाथों में होगी. पाकिस्तान वीमेंस लीग में डैनी व्यात, लॉरेन विनफील्ड हील और लौरा वूलवार्ट जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल हो सकती हैं.
Game face 🔛
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 6, 2023
Preparations in full swing for the Women's League exhibition games 🏏#LevelPlayingField pic.twitter.com/mHkOjbjkhS
📸 The two captains pose with the prestigious trophy for the Women's League exhibition matches 🏆
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 6, 2023
Amazons or Super Women – which team are you supporting❓#LevelPlayingField pic.twitter.com/0ARhjiWRSM
पाकिस्तान वीमेंस लीग का शेड्यूल
8 मार्च- अमेजन बनाम सुपर वीमेंस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, दोपहर 2 बजे
10 मार्च- अमेजन बनाम सुपर वीमेंस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, दोपहर 2 बजे
11 मार्च- अमेजन बनाम सुपर वीमेंस, पिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी, दोपहर 2 बजे
पाकिस्तान वीमेंस लीग के लिए अमेजन की टीम-
बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, अनम अमीन, अरीशा नूर, आयमन फातिमा, फातिमा खान, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, कायनात इम्तियाज, लौरा डेलानी (आयरलैंड), लॉरेन विनफील्ड-हिल (इंग्लैंड), माइया बाउचियर ( इंग्लैंड), नाशरा संधू, सदफ शमास, टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड), टेस फ्लिंटॉफ (ऑस्ट्रेलिया) और उम्म-ए-हानी
ये भी पढ़ें-
Cricket Story: जब सुनील गावस्कर ने लाइव मैच के दौरान अंपायर से कटवाए अपने बाल, जानिए पूरा किस्सा