IPL 2020: लॉकडाउन बढ़ने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं बीसीसीआई एशिया कप और ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप रद्द होने पर आईपीएल का आयोजन करवा सकता है. लेकिन सितंबर-अक्टूबर में बीसीसीआई के लिए आईपीएल का आयोजन करवा पाना आसान नहीं है. पीसीबी ने कहा है कि वह सितंबर में यूएई में होने वाले एशिया कप को रद्द करने पर राजी नहीं होगा.


पीसीबी चीफ एहसान मनी ने कहा, ''मैंने इन अटकलों के बारे में पढ़ा और सुना है. लेकिन फिलहाल याद रखा जाना चाहिए कि एशिया कप का आयोजन होना या नहीं होना पाकिस्तान और भारत के बीच का फैसला नहीं है. एशिया कप के साथ दूसरे देश भी जुड़े हुए हैं.''


इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से पहले ही टीम इंडिया पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुकी है. ऐसे में एशिया कप का आयोजन दुबई या अबु धाबी में करवाने का विकल्प तलाशा जा रहा है.


पैदा हो सकता है वित्तिय संकट


मनी ने कहा, ''अगर तब तक क्रिकेट गतिविधियां शुरू हो जाती हैं तो एशिया कप का आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि एशिया में क्रिकेट का विकास इस टूर्नामेंट से मिलने वाले पैसे पर निर्भर करता है. यह कई देशों के लिए महत्वपूर्ण है जो एशियाई क्रिकेट परिषद के सदस्य हैं.''


मनी ने हालांकि स्वीकार किया कि इस साल एशिया कप का आयोजन बड़ी चुनौती है क्योंकि अभी उन्हें नहीं पता कि यह टूर्नामेंट होगा या नहीं. मनी ने साथ ही चेताया कि अगर अक्टूबर-नवंबर में आट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो कई सदस्य देशों के लिए बड़ा वित्तीय संकट पैदा हो जाएगा.


मनी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान को जून और जनवरी में लगभग 70 से 80 लाख डालर मिलने थे.


अगले आदेश तक रद्द किया गया IPL सीजन 13, टूर्नामेंट के लिए अगले 2 महीने बेहद जरूरी: सौरभ गांगुली