KKR vs RCB: 24 घंटे के अंदर टूटने वाला था मैकगर्क का रिकॉर्ड, सिराज ने रोक दिया साल्ट का तूफान
KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज फिल सॉल्ट मात्र 24 घंटे के अंदर आईपीएल 2024 में जेक फ्रेजर मैकगर्क का सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले थे. लेकिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें ऐसे रोका है.
![KKR vs RCB: 24 घंटे के अंदर टूटने वाला था मैकगर्क का रिकॉर्ड, सिराज ने रोक दिया साल्ट का तूफान phil salt missed breaking jake fraser mcgurk fastest fifty ipl 2024 record under 24 hours ipl 2024 kkr vs rcb KKR vs RCB: 24 घंटे के अंदर टूटने वाला था मैकगर्क का रिकॉर्ड, सिराज ने रोक दिया साल्ट का तूफान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/c30ed80db550a8344b2385917beb6f261713696911973975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में जैसे रिकॉर्ड्स की बारिश हो रही है. बीते शनिवार SRH vs DC मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मात्र 15 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था. मैकगर्क अभी तक मौजूदा सीजन में सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं जब रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हुआ, तब KKR के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट अलग ही अंदाज में बैटिंग करते दिखाई दिए. सॉल्ट ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे.
24 घंटे के अंदर टूटने वाला था मैकगर्क का रिकॉर्ड
मैकगर्क ने 15 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया था. वहीं फिल सॉल्ट RCB के खिलाफ मैच में 5वां ओवर आते-आते 13 गेंद में 48 रन बना चुके थे. वो अगली ही गेंद पर हिट लगाकर 14 गेंद में फिफ्टी पूरी कर सकते थे. ऐसा करते ही वो आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते थे. मगर 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर वो मोहम्मद सिराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. फिल सॉल्ट ने इस मैच में 14 गेंद में 48 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने तूफानी अंदाज में 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
याद दिला दें कि बीते शनिवार SRH vs DC मैच में कई रिकॉर्ड बने थे. उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए ट्रेविस हेड ने मात्र 16 गेंद में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसी के साथ वो अभिषेक शर्मा के साथ SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. खैर KKR की बात करें तो इस टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम है, जिन्होंने 2022 में 14 गेंद में फिफ्टी लगाई थी. RCB के खिलाफ मैच में फिल सॉल्ट, कमिंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते थे.
यह भी पढ़ें:
विराट ने किया गज़ब का प्रैंक, नरेन से बोला मैं करने आ रहा हूं पहला ओवर, अंपायर को पकड़ाई कैप और फिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)