Wicketkeeper Players Sold List IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाजों पर जमकर पैसे की बारिश हुई है. अब इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु (RCB) ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो पिछला सीजन KKR के लिए खेले थे. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को KKR ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
KKR के पास कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं था, इसलिए उसने ना केवल क्विंटन डिकॉक पर 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा. उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमनुल्लाह गुरबाज को भी उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भी कोई विकेटकीपर नहीं था क्योंकि उसने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार के रूप में सिर्फ 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. आरसीबी को अब भी एक बैकअप विकेटकीपर की जरूरत है.
फिल साल्ट आईपीएल 2025 में जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे. पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बना डाले थे. दूसरी ओर क्विंटन डिकॉक 2024 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जब उन्होंने LSG के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 250 रन बनाए थे. मगर डिकॉक के आईपीएल में योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जो अब तक 107 आईपीएल मैचों में 3,157 रन बना चुके हैं.
फिल साल्ट में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइर्डर्स ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में इन दोनों टीमों को RCB के सामने घुटने टेकने पड़े. क्विंटन डिकॉक पर नजर डालें तो उनपर बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई और अगले करीब डेढ़ करोड़ रुपये के भीतर सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने भी डिकॉक पर दांव खेलने का प्रयास किया. अंत में डिकॉक को कोलकाता ने खरीदा.
यह भी पढ़ें: