LSG vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रैंचाइज़ी की एंट्री 2022 में हुई थी. उसके बाद LSG के खिलाफ आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और टूट चुके हैं. लखनऊ को हराकर मौजूदा सीजन में KKR ने अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है, जिसमें फिलिप सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर का काफी अहम योगदान रहा. ईडन गार्डन्स में हुए लखनऊ बनाम कोलकाता मैच में अय्यर और सॉल्ट के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रन की साझेदारी हुई. इसी के साथ अय्यर और सॉल्ट की जोड़ी अब LSG के खिलाफ आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे लंबी पार्टनरशिप के मामले में दूसरे स्थान पर आ गई है.
एक तरफ फिलिप सॉल्ट शुरू से लेकर अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे और मैच का विनिंग शॉट भी उन्हीं के बल्ले से आया. सॉल्ट ने 47 गेंद में 89 रन बनाए, उनकी इस पारी में 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 6 चौके लगाते हुए 38 गेंद में 38 रन की पारी खेली. उन्होंने 120 रन की साझेदारी कर KKR को जीत दिलाई. LSG के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप के मामले में अय्यर और सॉल्ट से आगे केवल शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी है. गिल और साहा ने आईपीएल 2023 में LSG के खिलाफ पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की थी. इस सूची में RCB के फैफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हैं, जिन्होंने लखनऊ की टीम के खिलाफ 2023 में दूसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े थे.
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कायम KKR
श्रेयस अय्यर और फिलिप सॉल्ट की 120 रन की नाबाद साझेदारी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है. आईपीएल 2024 में ये KKR की 5 मैचों में चौथी जीत रही, जिससे टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. उनसे आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स है, जिसके फिलहाल 10 अंक हैं.
यह भी पढ़ें:
KKR VS LSG: कोलकाता ने साल्ट की तूफानी पारी के दम पर दर्ज की जीत, लखनऊ को 8 विकेट से हराया