Cricket: सिर्फ 9 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम, महज़ 4 गेंदों में हासिल हुआ लक्ष्य; इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ ये कारनामा
एक मई को फिलीपींस महिला और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मैच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी फिलिपींस की टीम 11.1 ओवर में 9 रन पर सिमट गई.
Philippines Women vs Thailand Women, Lowest T20I score in womens cricket, cricket: भारत में इन दिनों आईपीएल (IPL 2023) की धूम है. देश में 31 मार्च से लीग का 16वां सीजन खेला जा रहा है. इस बार इम्पैक्ट प्लेयर का रूल आने के बाद सभी टीमों की बल्लेबाजी में गहराई आ गई है. ऐसे में कई मुकाबलों में 200 से ज्यादा स्कोर बन भी रहे हैं और टीम इसे चेज भी कर रही हैं. इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा मैच देखने को मिला, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. इस मुकाबले में पूरी टीम 9 रन पर सिमट गई और विपक्षी टीम ने महज 4 गेंदों में इस मुकाबले को जीत लिया.
9 रन पर सिमटी टीम
एक मई को फिलीपींस महिला और थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मैच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी फिलिपींस की टीम 11.1 ओवर में 9 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से जॉन एंड्रियानोब, जेनिफर अलम्ब्रोक, कैथरीन बगाओइसांस्ट, जोना एगुइद ने 2-2 रन बनाए. वहीं एलेक्स स्मिथ, अप्रैल सक्विलन जोएल गैलापिनस्ट समेत 6 प्लेयर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटीं. जोना एगुइद ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों का सामना किया. टीम 11.1 ओवर में 9 रन पर ऑलआउट हो गई. अब थाइलैंड की महिला टीम को जीत के लिए मात्र 10 रन चाहिए थे.
4 गेंद में जीता मैच
10 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की ओर से नन्नापत कोंचारोएंकाई ने 2 गेंद पर 3 रन और नत्थाकन चंथम ने 2 गेंद पर 6 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की. नत्थाकन ने एक चौका भी लगाया. थाईलैंड की टीम ने मजह चार गेंदों में मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से थिपाचा पुथवोंग ने 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा ओनिचा कामचोम्फु ने बिना कोई भी रन दिए हुए 3, बूचाथम ने 1 विकेट अपने नाम किया. फिलिपींस की दो खिलाड़ी रन आउट भी हुईं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: MS Dhoni के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन सिनेमाघरों में देख सकेंगे माही की बायोपिक