IPL के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल हुए पीयूष चावला, देखें लिस्ट
Piyush Chawla: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पीयुष चावला ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. अब वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं
![IPL के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल हुए पीयूष चावला, देखें लिस्ट Piyush Chawla becomes Third joint Highest Wicket-taker of IPL Mumbai Indians Rajasthan Royals MI vs RR Latest News IPL के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाजों में शामिल हुए पीयूष चावला, देखें लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/cd4f6be6fcb6beaea21b42f2e3520f671682875130225428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Highest Wicket In IPL History: आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है. वहीं, इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पीयूष चावला ने खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. दरअसल, पीयूष चावला आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रॉवो हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज ड्वेन ब्रॉवो हैं. ड्वेन ब्रॉवो के नाम 183 विकेट दर्ज है. जबकि दूसरे नंबर पर युजवेन्द्र चहल हैं. आईपीएल इतिहास में अब तक युजवेन्द्र चहल ने 177 विकेट झटके हैं. वहीं, अब पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं. पीयूष चावला आईपीएल इतिहास में 170 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस तरह ड्वेन ब्रॉवो, युजवेन्द्र चहल और पीयूष चावला आईपीएल इतिहास के 3 सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. ड्वेन ब्रॉवो चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयंस के लिए खेल चुके हैं.
इन आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं पीयूष चावला
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पीयूष चावला ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने जोस बटलर और देवदत्त पड्डिकल को आउट किया. आईपीएल 2023 सीजन में पीयूष चावला अब तक 13 विकेट झटक चुके हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. इस सीजन पीयू। चावला की इकॉनमी 17.38 रही है. गौरतलब है कि पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: वानखेड़े में छाए यशस्वी जायसवाल, जिस मैदान के सामने टेंट में रहते थे, वहीं जड़ा तूफानी शतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)