Piyush Chawla Reaction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पीयूष चावला पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी. पीयूष चावला घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए के अलावा लगातार क्लब मैच, लोकल टूर्नामेंट समेत कई लीगों में खेलते रहे. बहरहाल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में पीयूष चावला को महज 50 लाख रूपए में खरीदा. अब यह खिलाड़ी टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.
'मेरी कोशिश होती है कि मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलूं'
वहीं, इस मैच के बाद पीयूष चावला ने कहा कि मैं नेट्स में 4 ओवर गेंदबाजी नहीं करता हूं, लेकिन मैच में पूरे 4 ओवर करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह मैच में पता चलता है कि आपकी गेंद अच्छी है या खराब... इस वजह से मेरी कोशिश होती है कि मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलूं. मैं हमेशा अलग-अलग टूर्नामेंट में खेलने की कोशिश करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के टूर्नामेंट में खेला. इसके अलावा मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जो टूर्नामेंट खेला गया, मैंने उसमें भी हिस्सा लिया.
'क्रिकेट खेलने के अलावा फिटनेस पर है फोकस'
पीयूष चावला कहते हैं कि इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में लगातार गुजरात के लिए खेलता रहता हूं. इस तरह बड़े मैचों के लिए हमेशा खुद को तैयार रखता हूं. इसके अलावा फिटनेस पर लगातार काम कर रहा हूं. गौरतलब है कि मंगलवार को मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला ने गेंदबाजी में खासा प्रभावित किया. इस खिलाड़ी ने मनीष पांडे के अलावा रोवमन पॉवेल और ललित यादव को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
RR vs CSK Live Streaming: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला कब और कहां देखें?