IPL 2022: क्या थर्ड अंपायर ने राहुल त्रिपाठी को दिया गलत आउट? दर्शक भी देख कर रह गए दंग
SRH vs GT: वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. अंपायरिंग को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए.
IPL 2022 SRH vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 40वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. इस मैच में एक फिर से अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, इस मैच में राहुल त्रिपाठी को Lbw आउट दिया गया. इसके बाद अंपायर के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े हो रहे है.
त्रिपाठी के आउट होने के फैसले पर उठे सवाल
गुजरात के खिलाफ राहुल एक बार फिर से फॉर्म में नजर आ रहे थे. इस दौरान शमी की गेंद उनके पैड पर जा लगी. शमी ने एलबीडबल्यू की अपील की. जिस पर फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दे दिया था. इसके बाद गुजरात ने रिव्यु लिया, जिस पर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. हालांकि इस फैसले पर अब सवाल उठ रहे है क्योंकि रीप्ले में साफ़ दिख रहा था कि बॉल पर बैट भी लगा है. फिर भी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में 10 गेंदों में 16 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.
How was that OUT for RAHUL TRIPATHI???
— Harish Varma (@harishv_203) April 27, 2022
Original decision - Not Out
Contact with bat - not sure
Pitching out side the line...
Why 3rd umpire decisions are so much debating in this season ???#SRHvsGT #SRHvGT #GTvsSRH #ReadyToRise #orangearmy #RahulTripathi #IPL2022 #TATAIPL pic.twitter.com/KCo1WeQtK9
गुजरात ने जीता था टॉस
इससे पहले गुजरात टाइटंस ( के कप्तान हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात ने सात मैचों में छह में जीत और एक में हार का सामन किया है. वहीं, हैदराबाद की टीम ने सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच में जीत और दो में हारी है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
- गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी.
- सनराइजर्स हैदराबाद टीम : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.
ये भी पढ़ें-
GT vs SRH: शुभमन गिल के लिए मुश्किल बढ़ा सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आंकड़े दे रहे गवाही