IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच हुए मुकाबले के बाद प्लेऑफ की स्थिति थोड़ी और ज्यादा क्लियर हो गई है. हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करके गुजरात प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. मुंबई इंडियंस, सीएसके और आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है.
बात अगर सीएसके की करें तो धोनी की टीम फिलहाल 15 प्वाइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. अगर सीएसके अपना आखिरी मुकाबला जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. आखिरी मुकाबला हारने की स्थिति में सीएसके को प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
मुंबई इंडियंस अब तक 14 प्वाइंट्स हासिल कर चुकी है. मुंबई इंडियंस के दो मैच बाकी है. अगर मुंबई इंडियंस इनमें से एक में भी जीतने में कामयाब रहती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है.
बाहर हो चुकी हैं तीन टीमें
लखनऊ सुपर जॉयंट्स फिलहाल 13 प्वाइंट्स के साथ टेबल में चौथे पायदान पर है. लखनऊ को भी दो और मुकाबले खेलने हैं. दोनों मुकाबले जीतने की स्थिति में ही लखनऊ का प्लेऑफ टिकट कंफर्म हो पाएगा. हालांकि एक मैच जीतने की स्थिति में लखनऊ को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
आरसीबी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. आरसीबी के पास 12 मैच में 12 प्वाइंट्स हैं. आरसीबी अगर अपने आखिरी दोनों मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उसे प्लेऑफ का टिकट मिलना तय है. अगर आरसीबी एक मैच हार जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद सिर्फ नेट रन रेट पर कायम रहेगी.
राजस्थान रॉयल्स के पास 12 ही प्वाइंट्स हैं और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. पंजाब किंग्स हालांकि प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं.