Rashid Khan: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को दिया. इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था. गुजरात टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर जीत के साथ सीजन की शुरूआत की. गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े.


प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान ने क्या कहा?


वहीं, इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने के अलावा आखिरी ओवरों में अहम रन बनाने वाले राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. इससे मुझे टूर्नामेंट के आगामी मैचों में काफी उर्जा मिलेगी. मैं हमेशा तीनों फॉर्मेट में अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों को अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की. मुझे पता था कि मैं ऐसा कर बेहतर कर पाउंगा. साथ ही राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा कि मैं नेट्स में काफी प्रैक्टिस करता हूं. इसके अलावा हौंसला-अफजाई के लिए कोच और कप्तान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.


गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया


वहीं, इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट 178 रन बनाए. सीएसके के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला है. वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी के अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके. जबकि जोशुआ लिटिल को 1 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, कॉनवे को आउट कर पूरे किए 100 आईपीएल विकेट