IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है. लीग में अब आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं. जल्द ही प्लेऑफ का गणित भी स्पष्ट होने वाला है. टूर्नामेंट की शुरुआत में कई खिलाड़ी कुछ मैच मिस करने के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़े थे. आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो करोड़ों में बिक लेकिन अब तक अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं. लीग में 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं लेकिन ये प्लेयर अभी तक बेंच गर्म ही कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में क्विंटन डिकॉक, जो रूट, दासुन शनाका और शिवम मावी शामिल हैं.
क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock)
इंटरनेशनल व्यस्तताओं के चलते क्विंटन देरी से अपनी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंटस से जुड़ पाए थे. ऐसे में टीम ने केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स को ओपनिंग के लिए भेजा. मेयर्स ने एक से बढ़कर एक पारी खेलीं और अपने को साबित किया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज के टीम से जुड़ने के बाद भी लखनऊ ने अब तक उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है. फ्रेंचाइजी ने डिकॉक को 6 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा था. अब केएल राहुल चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी डिकॉक को आजमा सकती है.
जो रूट (Joe Root)
पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट आईपीएल 2023 में अब तक बेंच पर बैठे ही नजर आए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइस 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. राजस्थान ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेले हैं और 5 में जीत प्राप्त की है. 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है. राजस्थान के लगभग सभी बल्लेबाज इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं. ऐसे में रूट की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है.
दासुन शनाका (Dasun Shanaka)
श्रीलंका के सीमित ओवर के कप्तान दासुन शनाका को केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुजरात टाइटंस में शामिल किया गया था. ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे. शनाका पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं, हालांकि उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
शिवम मावी (Shivam Mavi)
अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि मावी को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: