PM Modi Meets Badminton Players: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पिछले दिनों थॉमस कप पर कब्जा जमाया था. यह पहली बार था जब बैडमिंटन के इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम के हिस्से गोल्ड आया था. बैंकॉक में हुए इस टूर्नामेंट में जैसे ही भारतीय टीम विजय हुई थी तो पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से फोन पर बात की थी. अब पीएम मोदी ने इन खिलाड़ियों से रूबरू होकर बातचीत की और उनकी इस सफलता को एक बड़ी उपलब्धि करार दिया.


पीएम मोदी ने कहा, 'हां हम कर सकते हैं' वाली सोच हमारे देश की नई ताकत बन गई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार हमारे खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.' इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'मैं पूरे देश की तरफ से आपकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.'






थॉमस कप चैंपियंस ने काफी देर तक पीएम मोदी के साथ बातचीत की. किदांबी श्रीकांत ने कहा, 'मैं यह बात गर्व के साथ कह सकता हूं कि विश्व के अन्य किसी खिलाड़ी को यह हासिल नहीं है लेकिन हमें यह विशेषाधिकार है कि जीत के फौरन बाद हमारी आपसे बात हुई. इसके लिए धन्यवाद सर. खिलाड़ी यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे साथ हमारे प्रधानमंत्री का सपोर्ट है.'


राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, 'पीएम मोदी खेल और खिलाड़ियों की पूरी खबर रखते हैं. उनके विचार खिलाड़ियों से जुड़े रहते हैं. मैं भी खिलाड़ी रहा हूं. मैंने भी कई मेडल जीते हैं लेकिन मुझे कभी प्रधानमंत्री का फोन नहीं आया.'


इस दौरान बैडमिंटन के युवा सितारे लक्ष्य सेन पीएम मोदी के लिए अल्मोड़ा की प्रसिद्ध 'बाल मिठाई' भी लाए थे. लक्ष्य सेन ने बताया, 'अल्मोड़ा की बाल मिठाई मांगी थी. मैं उनके लिए वह लाया था. यह बहुत ही दिल छू लेने वाली बात है कि उन्हें खिलाड़ियों के बारे में छोटी-छोटी चीजें भी याद हैं.'  इस कार्यक्रम में महिलाओं के उबर कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम भी थी. भारतीय टीम उबर कप में मेजबान थाईलैंड से क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हो गई थी. 


थॉमस कप में भारत की ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराया था. 5 मैचों के फाइनल को भारत ने शुरुआती तीनों मैच जीतकर जल्द ही खत्म कर दिया था. इससे पहले तक भारत कभी भी थॉमस कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था.  


यह भी पढ़ें..