Rajasthan Royals Retained Players List IPL 2025: राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी में वापसी किए करीब एक महीना ही पूरा हुआ है, तभी उनके सामने मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. राजस्थान पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंची थी और प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी. सैमसन की कप्तानी में RR बहुत मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन बड़े और इन-फॉर्म खिलाड़ियों की मौजूदगी में कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के सामने समस्या यह है कि उन्हें कौन से खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करना चाहिए.
संजू सैमसन ठोक चुके हैं 18 करोड़ का दावा
BCCI द्वारा जारी हुई रिटेंशन पॉलिसी अनुसार एक टीम अधिकतम 2 खिलाड़ियो खिलाड़ियों को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन कर सकती है. सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हुई है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दोनों मैचों में वो शून्य पर आउट हो गए थे. मगर बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंद में शतक जड़ते हुए उन्होंने मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये वाले स्लॉट में रिटेन होने का दावा ठोक दिया है. RR 18 करोड़ वाले दूसरे स्लॉट को खाली छोड़ सकती है.
जायसवाल और बटलर पर खर्च हो सकते हैं 14 करोड़
यशस्वी जायसवाल ने पिछले सीजन 15 मैचों में 435 रन बनाए थे. जायसवाल टीम के एक टॉप प्लेयर रहे हैं, लेकिन IPL 2024 में उनकी सैलरी 4 करोड़ रुपये थी. टीम मैनेजमेंट उनकी सैलरी को 4 गुना से भी ज्यादा बढ़ाकर 18 करोड़ रुपये में उन्हें रिटेन करने में संकोच कर सकता है. इसलिए उनका नाम 14 करोड़ वाले स्लॉट में रखा जा सकता है. दूसरी ओर जोस बटलर का RR के लिए औसत 40 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है. इन शानदार आंकड़ों को देखते हुए राजस्थान किसी हालत में बटलर का साथ नहीं छोड़ना चाहेगी.
11 करोड़ और अनकैप्ड प्लेयर
रियान पराग ने इसी साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 34 रन की तूफानी पारी खेलकर समां बांध दिया था. इसके अलावा उन्होंने स्पिन गेंदबाजी से भी काफी प्रभावित किया है. राजस्थान उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है. वहीं अनकैप्ड प्लेयर वाले स्लॉट में संदीप शर्मा को रिटेन किया जा सकता है. संदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था और पिछले सीजन में 13 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में विराट कोहली का सपोर्ट पड़ा भारी, PCB ने फेमस खिलाड़ी को भेज दिया नोटिस!