IPL 2024: प्रीति जिंटा हुईं 'हिटमैन' की फैन, क्रिकेट प्रेमी के सवाल पर दिया अनोखा रिप्लाई
IPL 2024: रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अच्छा नहीं गुजरा है. फिर भी पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने जानिए क्यों 'हिटमैन' की तारीफ की है.
IPL 2024: रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें परिचय की जरूरत नहीं है. मगर आईपीएल 2024 रोहित और उनकी टीम, मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा नहीं गुजरा है. MI प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और 'हिटमैन' का आईपीएल 2024 में व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 326 रन ही बनाए हैं. खैर अब पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की तारीफ की है. दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक फैन ने प्रीति जिंटा से रोहित शर्मा से जुड़ा सवाल किया, जिसका जवाब देते हुए प्रीति खुद को 'हिटमैन' की तारीफ करने से रोक नहीं पाईं.
एक फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा कि अगर उन्हें रोहित शर्मा के लिए एक शब्द कहना हो तो वो क्या कहेंगी. इसके जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री ने लिखा कि रोहित एक प्रतिभाओं से भरे खिलाड़ी हैं. इस तारीफ को सुनकर बहुत लोग अगले साल रोहित शर्मा के पंजाब किंग्स में आने के कयास लगाने लगे हैं. चूंकि पिछले दिनों रोहित के MI फ्रैंचाइज़ी छोड़ने की खबरें चरम पर थीं और वैसे भी अगले साल मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में रोहित शर्मा का पंजाब का किसी अन्य टीम में जाना पूरी तरह संभव है.
A powerhouse of talent. https://t.co/tOMq5p8Cxx
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 6, 2024
क्या अब भी प्लेऑफ में जा सकती है MI?
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 11 मैचों में केवल 3 जीत दर्ज की हैं और 8 में उसे हार मिली है. 6 अंकों के साथ MI अभी प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद है. अगर मुंबई को अब भी प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे लीग स्टेज में बाकी तीनों मैच जीतने होंगे. मगर टीम के लिए टॉप-4 में जगह पक्की करने की राह आसान नहीं है क्योंकि तीनों मैच जीतने के बाद भी उसे अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. मुंबई इंडियंस को अभी SRH, KKR और LSG के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है.
यह भी पढ़ें:
T20 WORLD CUP 2024 से पहले JOFRA ARCHER ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बरपाया कहर, वीडियो आया सामने