PBKS vs CSK: चेन्नई के खिलाफ पंजाब को चीयर करने पहुंची प्रीति जिंटा, चौकों-छक्कों पर रिएक्शन वायरल
चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान प्रीति जिंटा पंजाब की टीम का उत्साह बढ़ाती हुई दिखाई दी. उनके मैदान पर आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी फोटो लगातर वायरल हो रही है.
IPL 15 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से हुआ. इस मैच में पंजाब ने 4 विकेट खोकर 187 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली. इस मैच में पंजाब की सह मालकिन प्रीटी जिंटा भी मैदान में नजर आई और टीम की बल्लेबाज़ी से काफी ज्यादा खुश भी दिखाई दी.
चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान प्रीति जिंटा पंजाब की टीम का उत्साह बढ़ाती हुई दिखाई दी. इस दौरान जब भी कोई भी बल्लेबाज़ कोई बड़ा शॉट लगा कर रहा था, तो वो लगातार खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रही थी. उनके मैदान पर आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी फोटो लगातर वायरल हो रही है. प्रीति जिंटा पहले पंजाब के मैच के दौरान मैदान पर ही मौजूद रहती थी. लेकिन अब कोरोना और बायो-बबल की वजह से वो बेहद कम मौकों पर ही मैदान पर नजर आती हैं.
IPL only for Preity Zinta@realpreityzinta Best always and forever pic.twitter.com/ZhhydX0P1w
— Nitin Godbole 🇮🇳 (@nitingodbole) April 25, 2022
Guess who'll be there in the stands tonight to cheer for #SaddaPunjab ? #PBKSvCSK #PunjabKings #IPL2022 #PreityZinta pic.twitter.com/YfoRjfbOD9
— Preity Zinta Fandom (@PZ_Fandom) April 25, 2022
पंजाब ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
शिखर धवन (नाबाद 88) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स इलेवन ने चेन्नई सुपर किंग्स को 188 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए. टीम की ओर से धवन और भानुका राजापक्षे के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. चेन्नई के लिय सबसे ज्यादा विकेट ब्रावो ने लिए. उन्होंने इस मैच में 42 रन देकर दो विकेट हासिल किये.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की लगातार 8 हार पर रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
ब्रायन लारा बोले- राशिद खान की इकनॉमी अच्छी, लेकिन विकेट निकालने की क्षमता वाशिंगटन सुंदर की बेहतर