Watch: धोनी के 0 पर आउट होते ही खुशी से झूम उठीं प्रीति जिंटा, खुद पर नहीं रहा काबू, रिएक्शन वायरल
Preity Zintas: पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह धोनी के विकेट पर काफी खुश दिख रही हैं.
Preity Zinta Reaction On MS Dhoni Wicket: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में दूसरी बार आउट हुए. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में हर्षल पटेल ने एमएस धोनी को गोल्डन डक पर बोल्ड किया था. यह इस सीज़न में पहला ऐसा मौका था, जब धोनी को किसी गेंदबाज़ ने आउट किया. इससे पिछले पंजाब के खिलाफ मैच में धोनी रन आउट हुए थे. लेकिन दूसरे मैच में धोनी को बोल्ड होता देख प्रीति जिंटा खुद पर काबू नहीं रख सकीं और खुशी से झूम उठीं.
जहां धोनी के विकेट से स्टैंड्स में बैठे फैंस के चहरे पर मायूसी छा गई, वहीं प्रीति जिंटा खुशी से तालियां बजाती हुई नज़र आईं. प्रीति जिंटा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे धोनी बोल्ड होते हैं, वैसे प्रीति जिंटा खड़े होकर ताली बजाने लगती हैं. इस दौरान चेन्नई के फैंस पूरी तरह उदास नज़र आते हैं.
Full highlight of MS DHONI's greatest knock, 0(1). pic.twitter.com/FrlDKHKE5H
— bitch (@TheJinxyyy) May 5, 2024
बता दें कि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धोनी नंबर 9 पर बैटिंग के लिए उतरे थे. धोनी ने अपने टी20 करियर में पहली बार नंबर नौ पर बैटिंग की थी. धोनी के लिए यह पोज़ीशन सफल साबित नहीं हुई और वह गोल्डन डक पर ही पवेलियन लौट गए.
28 रन से मुकाबला जीती थी चेन्नई
मैच में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 43 रन स्कोर किए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई ने मुकाबले में 28 रनों से जीत अपने नाम की. चेन्नई के लिए जडेजा ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में कमाल किया. जड्डू ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.
ये भी पढे़ं...
Cricket News: बल्लेबाज ने मारा शॉट, गेंदबाज़ के प्राइवेट पार्ट पर लगी बॉल, वहीं तोड़ा दम