Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग में एक बार फिर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा देखने को मिला. इस दौरान फॉर्म में चल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हरा दिया. इस सीजन में रोनाल्डो ने 18 गोल हो गए हैं. उनके अलावा इस मैच में फर्नांडिस और रफेल वराने ने गोल दागे. 


टॉप फोर में बना सकते हैं जगह


इस जीत के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के टॉप फोर में जगह बनाने की उम्मीद जिंदा है. अभी वो छठे स्थान पर हैं और उनके अभी भी दो मैच बाकि हैं. वो इस समय चौथे स्थान पर काबिज आर्सनल से पांच अंक और टोटेनहम से तीन अंक पीछे हैं और दोनों टीमों को चार चार मैच खेलने हैं. 


सलाह से पीछे हैं रोनाल्डों 


इस सीजन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 18 गोल किये हैं. इसके बाद वो इस सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे लिवरपूल के मोहम्मद सालाह हैं, जिन्होंने 22 गोल किये है. जबकि दूसरे स्थान पर टोटेनहम के सन हियुंग मिन है. उन्होंने इस सीजन में 19 गोल दागे हैं. 


चैंपियंस लीग के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन से अभी भी दूर 


इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद 36 मैचों से मैनचेस्टर युनाइटेड के पास 58 अंक हो गए हैं और पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर आ गए हैं . वहीं,टॉटनहैम 61 अंक लेकर पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. जबकि सांतवे नंबर पर मौजूद वेस्ट हैम के 52 अंक हैं. ऐसे में मैनचेस्टर युनाइटेड को इस अंतर बरकरार रखना होगा ताकि अगले सीजन यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई कर सके. हालांकि यूनाईटेड इस साल टॉप 4 में जगह बनाने से काफी दूर है. जिसका मतलब है कि वो चैंपियंस लीग के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन से भी दूर हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: इन तीन युवा गेंदबाजों को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं वीरेन्द्र सहवाग, चयनकर्ताओं को दी ये सलाह


IPL टीमों के कप्तानों में फाफ डु प्लेसिस की सैलरी सबसे कम, जानिए किसे मिलता है कितना पैसा