MIvsDC: वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आमने-सामने है. मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. इस बीच मैच शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छी खबर आई. दरअसल, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है. पृथ्वी शॉ की पिछले कुछ समय से तबीयत ठीक नहीं थी. इस वजह से वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का हिस्सा नहीं थे. दिल्ली कैपिटल्स (DC) को इस मैच में पृथ्वी शॉ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. करो या मरो के इस मुकाबले में अगर दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत मिलती है तो टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.


मुंबई की टीम में 2 बदलाव


इस सीजन पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के खिलाफ खेला था. वहीं, इस सीजन शॉ अब तक 9 मैचों में 259 रन बना चुके हैं. इस दौरान शॉ की स्ट्राइक रेट 159.87 और 28.77 की रही है. इसके अलावा उन्होंने 2 मैचों में 50 रनों से अधिक की पारी खेली. मुंबई इंडियंस (MI)ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. स्टब्स की जगह ब्रेविस को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, वहीं चोटिल संजय यादव की जगह ऋितिक शौकीन खेल रहे हैं. वहीं, अर्जुन तेंदुलकर को इस मैच में मौका नहीं मिला है. दरअसल, इस मैच से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं-


Delhi Capitals Playing XI- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद


Mumbai Indians Playing XI- रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे


ये भी पढ़ें-


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


MI vs DC Live: बुमराह ने मुंबई को दिलाया दूसरा विकेट, पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हुए मिशेल मार्श