दुनिया की सभी टी20 लीग से ज्यादा है IPL 2022 की प्राइज़ मनी, जानिए किस देश में मिलती है कितनी रकम
IPL 2022: आईपीएल 15 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. फाइनल में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. सीवीसी कैपिटल्स ने पिछले साल अक्टूबर में गुजरात फ्रेंचाइजी को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था.
Ipl 2022: आईपीएल 15 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. फाइनल में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. सीवीसी कैपिटल्स ने पिछले साल अक्टूबर में गुजरात फ्रेंचाइजी को 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, अब टीम की निगाह इस साल के खिताब और 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी पर है. आईपीएल में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, जो दुनिया भर की सारी लीग में सबसे ज्यादा है. तो आइये जानते हैं कि दुनिया भर की क्रिकेट में लीग विजेता टीम को कितने रुपये मिलते हैं:
दुनिया भर की लीग में मिलने वाली प्राइज मनी
आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा प्राइज मनी कैरेबियन प्रीमियर लीग की है. CPL में चैंपियन टीम को प्राइज मनी के रूप में 7.5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा बांग्लादेश प्रीमियर लीग जीतने वाली टीम को 6.34 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिलते हैं. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग है, PSL में चैंपियन टीम को 3.73 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके बाद बिग बैश और द हंड्रेड लीग हैं.
- लीग प्राइज मनी
आईपीएल 20 करोड़
कैरेबियन प्रीमियर लीग 7.5 करोड़
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 6.34 करोड़
पाकिस्तान सुपर लीग 3.73 करोड़
बिग बैश लीग 3.35 करोड़
द हंड्रेड लीग 1.51 करोड़
लंका प्रीमियर लीग 73.7 लाख
आईपीएल में पहली बार विजेता को मिले थे इतने रुपये
आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. तब राजस्थान रॉयल्स को प्राइज मनी के रूप में 4.8 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं, अब इसकी प्राइज मनी में चार गुना बढ़ोतरी हो गई है.
यह भी पढ़ें :
RR vs RCB: रियान पराग ने छोड़ा रजत पाटीदार का आसान सा कैच, फिर हुई चौकों-छक्कों की बारिश
IPL 2022: सीजन के बीच में साहा ने छोड़ा टीम का साथ, Whatsapp ग्रुप को भी किया लीव