IPL 2022: सरहद पार से हुई उमरान मलिक की तारीफ, पाकिस्तान के इस गेंदबाज से की तुलना
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम लाहौर कलंदर्स के टीम ओनर समीन राणा ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से की है. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों में बहुत सी समानातएं हैं.
IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के फास्ट बॉलर उमरान मलिक ने कई दिग्गजों को अपनी स्पीड से प्रभावित किया है. सरहद पार पाकिस्तान में भी उमरान की तारीफ हो रही है. अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम लाहौर कलंदर्स के टीम ऑनर समीन राणा ने उमरान मलिक की तारीफ की है. साथ ही समीन राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस गेंदबाज की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ से की है. उन्होंने कहा कि हमने साल 2018 में हारिस रऊफ को बिना फर्स्ट क्लास के अनुभव के चुना था. एक साल बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और एक साल बाद पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिला.
उमरान मलिक और हारिस रऊफ में कई समानताएं- लाहौर कलंदर्स के ऑनर
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम लाहौर कलंदर्स के टीम ऑनर समीन राणा ने कहा कि उमरान मलिक और हारिस रऊफ की कहानी कमोबेश एक जैसी है. साथ ही उनका मानना है कि हारिस राऊफ की कहानी ने उमरान मलिक के अंदर आत्मविश्वास भरा और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. दोनों खिलाड़ियों में बहुत सी समानातएं हैं. उन्होंने आगे कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने व्हाइट बॉल क्रिकेट की शुरूआत जम्मू-कश्मीर से की. लाहौर कलंदर्स के टीम ऑनर ने कहा कि हारिस राऊफ ने काउंटी क्रिकेट में भी अपना जलवा दिखाया है और अब उन्हें पाकिस्तानी क्रिकेट का सुपरस्टार कहा जाता है.
मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने किया था रीटेन
गौरतलब है कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाद डेल स्टेन ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की थी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में शामिल यह तेज गेंदबाज लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल डाल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. बताते चलें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले उमरान मलिक को रीटेन किया था. इससे पहले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने गेंदबाज टी. नटराजन के चोटिल होने के बाद उमरान मलिक को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा था. वहीं IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब तक 7 मैचों में 5 मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस (GT) के बाद दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर RCB के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा