चेतेश्वर पुजारा ने आज (14 अप्रैल) ससेक्स के लिए डेब्यू किया. उनके साथ पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी इसी टीम के लिए डेब्यू किया है. दोनों एशियाई खिलाड़ी डर्बीशायर के खिलाफ एक साथ मैदान में हैं. पहले दिन डर्बीशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है, ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अब दूसरे दिन बल्ले के साथ मैदान में नजर आ सकते हैं.


लंबे अरसे से टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाले पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया की स्कवॉड से बाहर कर दिए गए थे. IPL नीलामी में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. BCCI की सिलेक्शन कमिटी ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में फॉर्म तलाशने को कहा था. हालांकि पुजारा रणजी मैचों में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. इसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया.


पुजारा इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं. वह डर्बीशायर, नॉटिंघमशायर और यॉर्कशायर के लिए खेल चुके हैं. इस बार काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में पुजारा ससेक्स के साथ हैं. ससेक्स को अपने पहले मुकाबले में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी. ससेक्स ने पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है.


रिजवान पहली बार खेल रहे हैं काउंटी क्रिकेट
मोहम्मद रिजवान पहली बार किसी काउंटी टीम का हिस्सा बने हैं. पाकिस्तान के लिए कुछ ही समय में तीनों फॉर्मेट का खास हिस्सा बन चुके रिजवान अब इंग्लिश पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करके खुद की बल्लेबाजी को बेहतर बनाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ मैच में अश्विन हुए थे रिटायर्ड आउट, अब खुद ने बताया क्यों लिया था ऐसा फैसला


IPL 2022: घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं सुयश प्रभुदेसाई, ऐसे मिला IPL में डेब्यू का मौका