Delhi Capitals vs Punjab Kings: मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए. दिल्ली के लिए इस मैच में उसके स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स की पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 115 रनों पर ढेर हो गई.
मयंक और धवन ने दिलाई थी अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. भले ही धवन सिर्फ 9 रन बना सके, लेकिन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 33 रन जोड़े. 5वें ओवर में मयंक भी पवेलियन लौट गए. उन्होंने 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए.
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद पंजाब की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन 02, जॉनी बेयरस्टो 09, शाहरुख खान 12 और कगीसो रबाडा 2 रन बनाकर आउट हुए. वहीं नाथन एलिस खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा एक छोर संभाले रहे.
जितेश ने 23 गेंदों में 5 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. अंत में राहुल चाहर ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और ललित यादव ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: ललित यादव की गेंद पर पंत ने लपका धवन का हैरतअंगेज कैच, वीडियो हुआ वायरल