Social Media Trending: सोशल मीडिया पर छाया पंजाब का यह ऑलराउंडर, लोगों ने कहा टी20 का 'परफेक्ट प्लेयर'
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स का यह ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. साथ ही लोगों ने कहा कि यह खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट का 'मास्टर प्लेयर' है.
![Social Media Trending: सोशल मीडिया पर छाया पंजाब का यह ऑलराउंडर, लोगों ने कहा टी20 का 'परफेक्ट प्लेयर' Punjab Kings all-rounder Liam Livingstone is trending on social media after his brilliant performance against Delhi Capitals Social Media Trending: सोशल मीडिया पर छाया पंजाब का यह ऑलराउंडर, लोगों ने कहा टी20 का 'परफेक्ट प्लेयर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/ed3f8f99be52a4c47fd064a9d3a992ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter On Liam Livingstone: IPL 2022 पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के लिए शानदार गुजर रहा है. उन्होंने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से भी खासा प्रभावित किया है. सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में लियम लिविंगस्टोन ने अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं. पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ने लियम लिविंगस्टोन को पहला ओवर डालने के बुलाया. वह अपने कप्तान के इस भरोसे पर खरे उतरे.
डेविड वार्नर को गोल्डन डक पर किया आउट
दरअसल, इनिंग का पहला ओवर फेंक रहे ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर डेविड वार्नर को गोल्डन डक का शिकार बनाया. इसके अलावा यह इंग्लिश ऑलराउंडर 2 विकेट और लेने में सफल रहा. उन्होंने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके. लियम लिविंगस्टोन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर डेविड वार्नर के अलावा कप्तान ऋषभ पंत और रोवमन पॉवेल को आउट किया. इनिंग के 12वें ओवर में ऋषभ पंत ने लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर छक्का मारा, लेकिन इसी ओवर में कप्तान ऋषभ पंत लियम लिविंगस्टोन की बॉल पर आउट हो गए. अपने इस प्रदर्शन के बाद यह इंग्लिश खिलाड़ी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग इस खिलाड़ी को टी20 फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बता रहे हैं.
Livingstone after dismissing Warner and Pant with off spin and Powell with leg spin #DCvPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/ZL7vMmY5x8
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 16, 2022Liam Livingstone is just the perfect modern T20 cricketer. Bats anywhere, hits long, on a day like today can give you 4 overs turning the ball away from right and left handers, fields well in the deep. Have to be multi-skilled
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 16, 2022Another wicket for Liam Livingstone. Warner, Pant and now Powell. Excellent spell by him, match turning spell.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2022
IPL में मैच की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले चौथे बॉलर बने लिविंगस्टोन
वहीं, इनिंग के 14वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तूफानी बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने बड़े शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन वह लियम लिविंगस्टोन की गेंद को बाउंड्री पार नहीं कर सके और आउट हो गए. लियम लिविंगस्टोन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स (PBKS) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बना सकी. दरअसल, लियम लिविंगस्टोन आईपीएल इतिहास में चौथे ऐसे बॉलर बने जिन्होंने मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के जगदीश सुचिथ यह कारनामा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)