IPL का 15वां सीजन शुरू होने में अब तीन हफ्ते से कम वक्त बचा हुआ है. ऐसे में फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में पंजाब किंग्स की टीम भी मुंबई पहुंच गई है. तीन दिन के क्वारंटाइन के बाद टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे. हालांकि इन तीन दिनों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंस पर टीम इकट्ठे होकर IPL 2022 की रणनीति पर चर्चा करती रहेगी.


फिलहाल यह टीम मुंबई की एक होटल में ठहरी हुई है. कोच अनिल कुंबले और सहायक कोच जॉन्टी रोड्स भी टीम के साथ इसी होटल में हैं. होटल पहुंचते ही अनिल कुंबले ने कहा, 'टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हूं. फिलहाल तो पूरे तीन दिन क्वारंटाइन रहना है. इसके बाद IPL 2022 की तैयारियों को शुरू करेंगे.'


कुंबले ने आगे कहा, 'पिछले दो सालों से क्रिकेट स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं रहते थे. इस बार इनकी उपस्थिति को लेकर भी काफी उत्साह है. मैं हमारी टीम के फैंस से मिलने के लिए भी काफी उत्सुक हूं.' 






तीन दिन के क्वारंटाइन पर कुंबले ने कहा, 'इन तीन दिन हम वीडियो कॉल पर आपस में जुड़े रहेंगे. इन तीन दिनों के लिए भी बहुत कुछ प्लान किया है. कुछ फन एक्टीविटिज़ भी होंगी ताकि खिलाड़ियों का मन लगा रहे.'


गौरतलब है कि पंजाब की टीम इस बार मयंक अग्रवाल की कप्तानी में खेलते नजर आएगी. पंजाब फ्रेंचाइजी ने मयंक को नीलामी के पहले ही रिटेन कर लिया था. 






पंजाब की पूरी टीम: मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, ऋतिक चटर्जी, शाहरुख़ खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड, इशान पोरेल, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, शिखर धवन, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो और भानुका राजापक्षा.


यह भी पढ़ें..


गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम


12 मार्च को कप्तान के नाम का ऐलान करेगी RCB, डिविलियर्स को भी मिल सकती है नई जिम्मेदारी