IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खराब दौर से गुजर रही पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल का बायो बबल छोड़ दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल के इतिहास का सबसे कामयाब बल्लेबाज लीग में अपना आखिरी मुकाबला खेल चुका है.


पंजाब किंग्स ने बयान जारी कर क्रिस गेल के बायो बबल से अलग होने की जानकारी दी. पंजाब किंग्स ने कहा कि क्रिस गेल ने बायो बबल फ्रेंचाइजी के सामने बायो बबल छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी क्योंकि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं. 


क्रिस गेल का कहना है कि वह कई महीनों से बायो बबल में हैं और उन्हें आराम की जरूरत है. गेल ने कहा, ''मैं पिछले कई महीनों से बायो बबल का हिस्सा हूं. पहले वेस्टइंडीज की टीम के लिए, फिर सीपीएल में और उशके बाद आईपीएल का बायो बबल. मुझे अपने आप को रिफ्रेश करने की जरूरत है.''


गेल के लिए अच्छा नहीं रहा 14वां सीजन


गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह ब्रेक लिया है. यूनिवर्स बॉस ने कहा, ''मैं वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीताने में मदद करना चाहतू हूं. मैं दुबई में ही ब्रेक ले रहा हूं. मैं पंजाब किंग्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी बात को माना. मेरी तरफ से टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं.''


हाल ही में 42 साल के हुए क्रिस गेल के लिए आईफीएल का 14वां सीजन कुछ खास नहीं रहा. क्रिस गेल ने इस सीजन में 10 मैच खेलते हुए 193 रन बनाए और वह एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए.


CSK Vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचकर बेहद खुश हैं Dhoni, बताया क्यों बेहद खास है यह मुकाम हासिल करना