IPL 2023 Points Table DC vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया है. दोनों टीमें अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में आमने-सामने थी. वहीं, इस जीत के बाद शिखर धवन की टीम ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 136 रन ही बना सकी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है.
राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसकी
शनिवार के पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. इस मैच में एडन मार्करम की टीम को 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं, इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टॉप-3 पर बरकरार है. गुजरात टाइटंस के 12 मैचों में 16 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम टॉप पर काबिज है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के 12 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हैं. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके दूसरे नंबर पर काबिज है.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां है?
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराया था. वहीं, इस जीत के बाद रोहित शर्मा की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स है. वहीं, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज हो गई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 12 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हैं. यानि, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-5 टीमों के क्रमशः 16, 16, 14 और 13 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर खिसक गई है. राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं.
दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर बरकरार
वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स आठवें नंबर पर काबिज है. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैचों में 4 जीत के साथ नौवें नंबर पर काबिज है. डेविड वार्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
DC vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराया, हरप्रीत बरार ने झटके 4 विकेट