IPL 2022: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रनों से हरा दिया. दिल्ली की इस सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत है. पंजाब को हराकर दिल्ली ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. वहीं पंजाब किंग्स की 13 मैचों में यह सातवीं हार है. इस हार के साथ पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल जरूर हुई है लेकिन समाप्त नहीं. 


दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हारने के बाद पंजाब किंग्स के पास सिर्फ एक मैच बचा है. यह मुकाबला 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. चूंकि पंजाब का नेट रन रेट माइनस में है ऐसे में पंजाब को इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा. जीत के अलावा भी पंजाब को अन्य टीमों का साथ चाहिए होगा. पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर स्थित दिल्ली का नेट रन रेट प्लस में है ऐसे में पंजाब चाहेगी कि दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच बुरी तरह हारे. इसके अलावा आरसीबी ने 13 में से 7 मुकाबले जीते हैं. पंजाब को अगर टॉप चार में पहुंचना है तो आरसीबी को अपना आखिरी लीग मुकाबला हारना होगा. 


केकेआर और पंजाब के 12-12 पॉइंट हैं, ऐसे में पंजाब चाहेगी कि कोलकाता नाइटराइडर्स भी या तो अपना आखिरी मुकाबला हार जाए और अगर जीतती भी है तो केकेआर का रन रेट पंजाब से बेहतर ना हो. केकेआर के जीतने की दशा में दोनों टीमों के 14-14 अंक होंगे. ऐसे में प्लेऑफ के लिए नेट रन रेट निर्णायक होगा. कोलकाता का आखिरी मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा. अगर LSG इस मुकाबले को जीतती है तो वह टॉप 2 में पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें...


PBKS vs DC: 4 विकेट लेकर दिल्ली को जीत दिलाने वाले शार्दुल ठाकुर ने खोला सफलता का राज, बताया- कैसे पंजाब को दी मात


PBKS vs DC: दिल्ली के खिलाफ हार से बेहद दुखी हैं पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, बताया- कहां हुई गलती