Punjab Kings Captain IPL 2025: पंजाब किंग्स, उस टीम का नाम है जिसने आईपीएल 2025 के लिए सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पंजाब ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने के लिए सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. पंजाब वह टीम है जो मेगा ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरने वाली है क्योंकि नीलामी के लिए उसके पास 110.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. चूंकि शिखर धवन रिटायर हो चुके हैं, ऐसे में PBKS को एक नए कप्तान की जरूरत है. इस विषय पर शशांक सिंह कप्तानी को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दे चुके हैं.


एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में शशांक सिंह से पूछा गया था कि अगर उन्हें पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी जाती है, तो क्या वो ऑफर स्वीकार करेंगे. शशांक ने कहा, "मैं डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में पांच साल से कप्तानी कर रहा हूं और अभी तक इस रोल में अच्छा करता आया हूं. अगर पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट चाहता है कि मैं कप्तान बनूं तो मैं दोनों हाथों से इस अवसर को स्वीकार करूंगा." एक समय था जब पंजाब ने शशांक को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गलती से खरीदा था और अब अगले ही साल उन्हें कप्तान बनाए जाने पर चर्चाएं होने लगी हैं.


मुझे फर्क नहीं...


शशांक सिंह ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 44.25 के बढ़िया औसत से 354 रन बनाए थे. शशांक इसलिए भी चर्चाओं में रहे क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट 164 से भी अधिक रहा था. उन्होंने अगला सीजन खेलने से पूर्व कहा, "मेरे कंधों पर जिम्मेदारी बदली नहीं है. मैं पिछले साल अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खरीदा गया था और अब अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन हुआ हूं. मेरा काम अब भी मैदान में जाकर अपना शत-प्रतिशत देने पर का होगा."


शशांक सिंह को पंजाब किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि पिछला सीजन खेलने के लिए उन्हें महज 20 लाख रुपये की सैलरी मिली थी. दूसरी ओर प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. अब पंजाब बचे हुए 110.5 करोड़ रुपये में अपनी बाकी टीम तैयार करने वाली है.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: इन 3 कारणों से भारत को मिल सकती है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार, ऑस्ट्रेलिया इन पहलुओं का उठाएगा फायदा