PBKS vs CSK: CSK के खिलाफ पंजाब किंग्स का क्या था प्लान?, कप्तान शिखर धवन ने कही ये बात
IPL 2023: पंजाब किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरहा दिया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
Shikhar Dhawan Reaction: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को हरा दिया. इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह जीत बेहद सुखद अहसास है. खासकर, चेन्नई सुपर किंग्स को चेन्नई में हराना बहुत बड़ी बात है, लेकिन हमारी टीम ने जिस तरह का जज्बा दिखाया, मैं काफी खुश हूं.
'पिछले मैच में हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन...'
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि पिछले मैच में हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में फ्रेश माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरे थे. खासकर, इस मैच में हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह गेंदबाजी की, वह शानदार था... मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हम अपने गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को 200 रनों तक रोकने में कामयाब रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे सीजन हमारे गेंदबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्श किया है.
शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी पर क्या कहा?
इसके अलावा पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी बल्लेबाजी पर बात की. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने की रहती है... साथ ही उन्होंने कहा कि लियम लिविंगस्टोन फॉर्म में वापसी कर चुके हैं, हम चाहते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा ओवर क्रीज पर रहे. इस खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिले. पंजाब किंग्स के कप्तान कहा कि इस सीजन हमारी टीम के तकरीबन सारे खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है, यह हमारे लिए बढ़िया संकेत हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: जो जीता वो सिकंदर, आखिर बॉल पर धोनी को मात देने वाले रजा के बारे में जानें
IPL 2023: जब जोक पर हंसी नहीं रोक पाए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस, यह पोस्ट हो रहा वायरल