Arshdeep Singh: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस सीजन अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया. अब उन्होंने अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आंकड़े हमेशा सही नहीं होते हैं. किसी खिलाड़ी को आंकड़ों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि खासकर किसी बॉलर के आकड़े से आंकना कि अच्छी गेंदबाजी की या नहीं, ऐसा नहीं करना चाहिए. आकड़ों के बजाय आपको मैदान पर अपना सौ फीसदी देना चाहिए.


अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा, 'मैं मैदान पर हमेशा अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करता हूं. मैच का परिणाम खिलाड़ियों के हाथों में नहीं होता है, लेकिन आप अपना बेस्ट दे सकते हैं. आईपीएल (IPL) के दौरान विपक्षी बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजों के साथ एक मीटिंग करते थे और मैच से पहले उसकी ताकत और कमजोरी पर बात करते थे. पिच के मुताबिक खुद को ढ़ालना बेहद जरूरी है. अगर आप विकेट के मुताबिक अपनी रणनीति को अपनाते हैं तो इससे आपको मदद मिलेगी.'


पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ में किया था रिटेन 


पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को 4 करोड़ में रिटेन किया था. यह युवा गेंदबाज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के भरोसे पर खड़ा उतरा और शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस सीजन दिग्गज बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया. हालांकि, इस सीजन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने अपनी इकॉनमी से खासा प्रभावित किया. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस सीजन 14 मैचों में 7.70 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा नई बॉल के साथ ही डेथ ओवर (Death Over) में अपनी वैरिएशन से काफी प्रभावित किया.


ये भी पढ़ें-


Mohammad Azharuddin: हनुमा विहारी पर अजहरूद्दीन का बड़ा बयान, कहा- 50-60 रन से नहीं चलेगा काम, बनाना होगा बड़ा स्कोर


MS Dhoni: धोनी को याद आए अपने पुराने दिन, कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता