Watch: नेट प्रैक्टिस के दौरान दिखा अनिल कुंबले का पुराना रंग, ऐसे दिखाया फिरकी का जादू
IPL 2022: पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.
Anil Kumble: IPL 2022 की पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स फिलहाल आठवें स्थान पर है. पंजाब ने 11 में से 5 मैच जीते हैं जबकि 6 में उसे हार मिली है. IPL के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब पंजाब किंग्स को अपने बाकी सभी मैच जीतने जरूरी है. इसके लिए पंजाब के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. टीम के हेड कोच अनिल कुंबले भी अपने खिलाड़ियों के साथ खूब मेहनत करते नजर आ रहे हैं.
पंजाब का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है. इस मैच की तैयारी के लिए नेट प्रैक्टिस के दौरान अनिल कुंबले ने भी अपना पुराना रंग दिखाया. उन्होंने नेट पर जमकर गेंदबाजी की. कुंबले की कुछ गेंदों पर शॉट भी पड़े तो कुछ गेंदें डॉट रही. कुंबले की फिरकी गेंदबाजी का यह वीडियो पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं कुंबले
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अनिल कुंबले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं 271 वनडे मुकाबलों में इन्हें 337 विकेट मिले हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. कुंबले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और हेड कोच भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर, IPL के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर