Shikhar Dhawan Reaction: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड मोहाली में आमने-सामने थी. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य मिला था. मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह शिखर धवन की टीम को अपने घरेलू मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी. मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी.


मुंबई इंडियंस से मिली हार के पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने क्या कहा?


पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमारी टीम ने शानदार खेल दिखाया. हमारी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हम टोटल को डिफेंड नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि ऋषि धवन ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन बाकी गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. खासकर, हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की.


'ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने हमसे मैच छीन लिया'


शिखर धवन ने कहा कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मैच छीन लिया. हम इससे अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी, क्योंकि हम जानते थे कि विकेट शानदार है, बल्लेबाजी के लिए आसान है... उन्होंने कहा कि चेंज ऑफ पेस विकेट पर कारगर साबित हो सकता था. नॉथन एलिस ने ऐसा कर दिखाया, लेकिन बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि मैदान पर ओस आ गया था, इस वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई थी. खासकर, जब हमारे स्पिनरों के खिलाफ रन बने तो हमारे लिए मुश्किवें बढ़ गईं.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs MI: मुंबई ने पंजाब से लिया पिछली हार का बदला, आसानी से हासिल किया 215 का लक्ष्य, सूर्यकुमार और ईशान चमके


PBKS vs MI: सूर्यकुमार और ईशान के तूफान के आगे बौना दिखा पंजाब का 214 का विशाल स्कोर, मुंबई ने आसानी से जीता मैच