PBKS vs DC: IPL में आज पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है. पंजाब किंग्स के लिए यह मुकाबला बेहद खास है. आज का मुकाबला जीतकर वह अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर सकती है. वहीं अगर वह हार जाती है तो उसकी यह राह बेहद मुश्किल हो सकती है. IPL 2022 के प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स की ये आसान और मुश्किल राह कैसी है, यहां समझें..


आसान राह: पंजाब अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीते
पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचने का सबसे आसान तरीका यह है कि वह अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीत जाए. पंजाब को दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच खेलने हैं. अगर पंजाब ये दोनों मैच जीत जाती है तो वह 8 जीत और पॉजिटिव रन रेट के साथ आसानी से IPL प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक गुजरात ही प्लेऑफ में पहुंची है और मुंबई व चेन्नई बाहर हो चुकी हैं. प्लेऑफ्स की बाकी तीन जगह के लिए पंजाब के अलावा जो बाकी 6 टीमें हैं उनमें KKR और SRH अब ज्यादा से ज्यादा 7 मैच ही जीत सकती है. पंजाब से हारने के बाद दिल्ली भी ज्यादा से ज्यादा 7 जीत ही दर्ज कर पाएगी. RCB अगर आखिरी मैच जीत भी जाए तो उसका नेट रन रेट पंजाब से काफी कम है. ऐसे में पंजाब की टीम राजस्थान और लखनऊ के साथ प्लेऑफ के बाकी बचे तीन स्पॉट पर कब्जा कर सकती है.


मुश्किल राह: एक भी मैच गंवाया तो ऐसा हो सकता है सफर
पंजाब किंग्स अगर अपने आखिरी बचे दो में से एक भी मुकाबला गंवा देती है तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. पहले तो उसे कोशिश करनी होगी कि वह जो भी मुकाबला हारे वह ज्यादा अंतर से न हारे और जो भी मुकाबला जीते उसे अच्छे अंतर से जीते ताकि उसका नेट रन रेट और बेहतर हो सके. इसके साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि RCB अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस से हार जाए. उसे यह भी दुआ करनी होगी कि दिल्ली कम से कम एक मैच हारे और अच्छे अंतर से हारे ताकि उसका नेट रन रेट पंजाब से कम रहे. पंजाब को यह भी उम्मीद करनी होगी कि KKR और SRH अपने बाकी बचे मैच गंवा दे अगर ये दोनों टीमें जीत भी जाएं तो नेट रन रेट पंजाब से कम रहे. अगर ये समीकरण बनते हैं तो पंजाब की टीम लीग स्टेज में 7 जीत और अच्छे नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण


Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा