Punjab Kings New Captain IPL 2025: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब उन्हें आईपीएल 2025 के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. अय्यर, युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह टीवी शो बिग बॉस 18 में दिखाई दिए. यहां पंजाब किंग्स के नए कप्तान के नाम की घोषणा होगी. बॉलीवुड स्टार सलमान खान रविवार रात नाम की घोषणा करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेयस अय्यर पंजाब के कप्तान बन सकते हैं.


चहल, अय्यर और शशांक टीवी शो में नजर आए. शनिवार को इसका प्रोमो भी सामने आया था. अब पंजाब किंग्स के कप्तान की घोषणा होगी. पंजाब ने एक्स हैंडल पर इसको लेकर रविवार को एक पोस्ट शेयर की थी. टीम ने बताया कि बिग बॉस 18 में नए कप्तान के नाम की घोषणा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर के नाम पर मुहर लग सकती है.


श्रेयस अय्यर का कप्तानी में है अच्छा रिकॉर्ड -


अय्यर पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. हालांकि इसके बाद केकेआर ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था. अय्यर को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में खरीद लिया. श्रेयस केकेआर के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है.


सलमान खान के साथ नजर आए चहल और अय्यर -


टीवी शो बिग बॉस 18 में युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर सलमान खान के साथ नजर आए. इसका एक प्रोमो भी सामने आया है. इसमें सलमान ने कहा, ''अब वक्त आ गया है कि पूरे इंडिया को पता चले कि कौन होगा पंजाब किंग्स का कप्तान.''  चहल-अय्यर और शशांक शो में सलमान खान के साथ मजाकिया अंदाज में नजर आए.


 






यह भी पढ़ें : IPL 2025 Final Date: आईपीएल 2025 का बदल गया शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल