Punjab Kings पर लगा Chris Gayle से बुरा व्यवहार करने का आरोप, पूर्व कप्तान ने उठाए गंभीर सवाल
IPL 2021: क्रिस गेल ने शुक्रवार को आईपीएल के 14वें सीजन से अलग होने का एलान किया था. अब पंजाब किंग्स पर पूर्व कप्तान ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
IPL 2021: स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 14 से खुद को अलग करने के बाद चर्चा में बने हुए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पंजाब किंग्स को निशाने पर लिया है. पीटरसन का मानना है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया.
क्रिस गेल ने हालांकि खुद को आईपीएल को अलग करते हुए बायो बबल की परेशानी का हवाला दिया था. लेकिन पीटरसन का कहना है कि पंजाब किंग्स के खराब व्यवहार ने गेल को टीम से अलग होने पर मजबूर किया.
पीटरसन ने कहा, "गेल के साथ सही व्यवहार नहीं हआ. उन्हें लगता है कि वे उनका इस्तेमाल कर रहे हैं और उनसे छुटकारा पा रहे हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें नहीं खेलाया गया. अगर वह खुश नहीं हैं तो उन्हें वो करने दें जो वह चाहते हैं."
गेम-चेंजर खिलाड़ी हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल हालांकि आईपीएल के 14वें सीजन में बल्ले से अधिक असरदार साबित नहीं हो रहे थे. इस सीजन गेल ने पंजाब के लिए 10 मुकाबले खेले और 193 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को क्रिस गेल के टूर्नामेंट से अलग होने की जानकारी मुहैया करवाई थी.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी कहा कि पंजाब को बाकी बचे मुकाबलों में गेल की कमी खलेगी. गावस्कर ने कहा, "गेल जैसा गेम-चेंजर, अगर वह टीम में नहीं है, तो 100 प्रतिशत यह एक बड़ा नुकसान है. मुझे नहीं पता कि कैलकुलेशन क्या है. साफ तौर पर केवल चार विदेशी खिलाड़ी ही खेल सकते हैं लेकिन वह गेम-चेंजर हैं."
Rajasthan Royals ने शिवम दुबे की वापसी के लिए बनाया था खास प्लान, कप्तान ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)