Rishi Dhawan: IPL 2022 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन उतार चढ़ाव से भरा रहा है. पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस सीजन की शुरूआत शानदार की, लेकिन बाद के मैचों में जीत का सिलसिला बरकरार नहीं रहा. बहरहाल, पंजाब किंग्स (PBKS) प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के 3 मैच बचे हैं, प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए मयंक अग्रवाल की टीम को सारे मैच जीतने होंगे. शुक्रवार रात पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से होगा. पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने पिछले मैच में ऋषि धवन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. धवन ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया. इस मैच में ऋषि धवन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को आउट किया.
'मेरे घरेलू टूर्नामेंट के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया गया'
ऋषि धवन को लगातार 5 साल तक किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना. अब ऋषि धवन का दर्द सामने आया है. उन्होंने कहा कि लगातार 4 साल तक मैंने आईपीएल खेला, उसके बाद भारतीय टीम के लिए मेरा चयन हुआ. लेकिन उसके बाद लगातार 5 साल तक मैं आईपीएल नहीं खेल पाया, क्योंकि किसी भी टीम ने मुझे अपनी टीम में शामिल नहीं किया. पंजाब किंग्स (PBKS) के इस खिलाड़ी ने कहा कि इस दौरान मैं घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. लेकिन मेरे प्रदर्शन को नजरअंदाज किया गया. चूंकि, मैं लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद मुझे मौके नहीं मिल रहे थे. जिसके बाद मैं काफी निराश हो गया था.
'टीम इंडिया में वापसी करना मेरा लक्ष्य'
ऋषि धवन ने कहा कि इस दौरान मैं अंदर से काफी टूट गया था. इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. जब मुझे भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला तो मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. मुझे अब भी लगता है कि मैं इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकता था. उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू ट्रॉफी जीतना मेरे कैरियर का सबसे शानदार लम्हा है. लेकिन मेरा लक्ष्य भारतीय टीम के लिए फिर से खेलना है. वैसे तो ऋषि धवन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन अपने इस प्रदर्शन को इंटरनेशनल लेवल पर दोहराने में नाकामयाब रहे. साल 2016 में ऋषि का चयन भारतीय टी20 और वनडे टीम के लिए हुआ था. वहीं, इस साल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने ऋषि धवन को 55 लाख रूपए में अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: CSK को DRS न मिलने पर कोच फ्लेमिंग ने जताई नाराजगी, लगाया गंभीर आरोप