PBKS vs GT: गुजरात के स्पिनर्स ने बुना फिरकी का जाल, पंजाब 142 पर ढेर; राशिद-नूर-साई ने झटके 7 विकेट
PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम लगातार विकेट गंवाने के चलते 142 रन पर सिमट गई है. साई किशोर, राशिद खान, नूर अहमद की स्पिन गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को परेशान किया.
PBKS vs GT: पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 142 रन बना लिए हैं. पंजाब के लिए शुरुआत काफी अच्छी रही क्योंकि प्रभसिमरन सिंह और सैम कर्रन ने 52 रन की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप की. प्रभसिमरन ने 21 गेंद में 35 रन की पारी खेली, वहीं कर्रन ने 19 गेंद में 20 रन बनाए. शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेले. विशेष रूप से PBKS का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ. राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा इस मुकाबेले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. खासतौर पर मिडिल ओवरों में नूर अहमद और साई किशोर ने पंजाब की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी.
पंजाब की टीम 100 रन के अंदर ही 7 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में हरप्रीत ब्रार और हरप्रीत भाटिया ने जिम्मेदारी संभाली. एक समय पर टीम 130 रन से नीचे सिमटने की कगार पर थी. मगर ब्रार और भाटिया के बीच 40 रन की साझेदारी से टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. हरप्रीत ब्रार ने 12 गेंद में 29 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं अंतिम ओवरों में हरप्रीत भाटिया ने 19 गेंद में 14 रन बनाकर पंजाब को 142 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. पंजाब की ओर से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में जितेश शर्मा के अलावा कोई रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.
गुजरात की बेहतरीन गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस की ओर से काफी शानदार गेंदबाजी हुई. संदीप वॉरियर के ओवर में आए 21 रनों को छोड़ दिया जाए तो गुजरात के गेंदबाजों ने मैच पर अपनी पकड़ बनाकर रखी. नूर अहमद ने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं राशिद खान ने उनसे भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए केवल 15 रन दिए और साथ ही 1 विकेट भी लिया. गुजरात के लिए सबसे शानदार गेंदबाजी साई किशोर ने की, जिन्होंने 4 विकेट लिए. उनके अलावा मोहित शर्मा ने भी अहम मौकों पर 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: साल बदले, लेकिन नहीं बदली RCB की हालत, फिर अगर-मगर पर रहेगी प्लेऑफ की उम्मीद