(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PBKS vs RR: बारिश की भेंट चढ़ेगा पंजाब-राजस्थान का मुकाबला? जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
PBKS vs RR Weather Update: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होना है. यहां जानिए क्या बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो सकता है. मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Punjab Kings vs Rajasthan Royals Weather Report: आईपीएल 2024 का आज 27वां मुकाबला खेला जाएगा. चंडीगढ़ के नए नवेले स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें पहली बार इस सीजन में आमने-सामने होंगी. यहां जानिए क्या बारिश इस मैच का मज़ा किरकिरा कर सकती है.
पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आज यहां ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, दिन के समय धूप भी रह सकती है. मौसम विभाग ने आज यहां 10 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है. माना जा रहा है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है. हालांकि, उम्मीद यही है कि पूरा मैच होगा. तापमान की बात करें तो आज मुल्लांपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने का अनुमान है.
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. साथ ही दूसरी पारी में यहां बैटिंग और भी आसान हो जाती है. इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान राजस्थान ने ज्यादा बार बाज़ी मारी है. राजस्थान ने जहां 15 मैच जीत हैं, वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है. पंजाब के सामने राजस्थान के बल्लेबाज अलग ही अंदाज में खेलते हैं.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन/जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह.