PBKS vs RR: मयंक अग्रवाल ने जीता टॉस, राजस्थान ने इस खिलाड़ी को दिया मौका, ऐसी है पंजाब की प्लेइंग इलेवन
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है.
![PBKS vs RR: मयंक अग्रवाल ने जीता टॉस, राजस्थान ने इस खिलाड़ी को दिया मौका, ऐसी है पंजाब की प्लेइंग इलेवन Punjab Kings vs Rajasthan Royals Punjab Kings opt to bat Yashasvi Jaiswal IPL 2022 Wankhede Stadium, Mumbai PBKS vs RR: मयंक अग्रवाल ने जीता टॉस, राजस्थान ने इस खिलाड़ी को दिया मौका, ऐसी है पंजाब की प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/538642917b8e8f10ade66254a2774ccb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Kings vs Rajasthan Royals Playing 11: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है.
टॉस के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. विकेट काफी अच्छा लग रहा है. आगे जाकर इसके धीमा होने की संभावना है. परिस्थितियों को समझना जरूरी है. लियाम लिविंगस्टोन अच्छा कर रहे हैं.
वहीं टॉस के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हम काफी टॉस हार रहे हैं. हमें पहले भी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. हम एक संतुलित टीम हैं. यह एक अलग चुनौती है. दिन का खेल होने के कारण स्पिनरों को कुछ मदद मिल सकती है. हमने एक बदलाव किया है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा.
यह भी पढ़ें..
DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)