(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: सैम करन और हेटमायर के बीच मैच के दौरान बवाल! पढ़ें फिर कैसे राजस्थान के खिलाड़ी ने लिया बदला
RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर और पंजाब किंग्स के सैम करन के बीच जुबानी जंग देखने को मिली, जिसके बाद शिमरन हेटमायर ने चौका लगाने के बाद जश्न मनाया.
Sam Curran & Shimron Hetmyer: शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को हराया. इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, संजू सैमसन की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में राजस्थान रॉयल्स के शिमरन हेटमायर और पंजाब किंग्स के सैम करन नजर आ रहे हैं. दरअसल, दोनों खिलाड़ी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली, जिसके बाद शिमरन हेटमायर ने चौका लगाया, फिर इस कैरेबियन बल्लेबाज ने अपने अंदाज में सैम करन के आगे जश्न मनाया.
जब आमने-सामने हुए शिमरन हेटमायर और सैम करन...
पंजाब किंग्स के लिए सैम करन 17वां ओवर करने आए. इस ओवर में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सैम करन के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. बहरहाल, सोशल मीडिया पर शिमरन हेटमायर के जश्न मनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा लगातार फैंस कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Sam Curran vs Shimron hetmyer!
— Cricket Universe (@CricUniverse) May 19, 2023
😁#samcurran #shimronhetmyer #fight #punjabkings #rajasthanroyals #ipl2023 #cricketuniverse pic.twitter.com/ylyB8FNKRH
Sam curran vs hetmyer🔥💗
— Akshay s kumar (@Akshayskumarr) May 19, 2023
Sam Curran deserves all the energy flying in Dharamshala stadium tonight to dance round Hetmyer and send him off back to the pavilion.
— Potsiesie Kajiri (@harrykaj23) May 19, 2023
Epic rivalry #PBKSvsRR
Hetmyer × Sam Curran 🤜🤛🔥
— Mani Dhoni (@manidhonii) May 19, 2023
Intensity × Aggression🥵💥 pic.twitter.com/WpBcZMmYv8
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस में बरकरार
वहीं, इस मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद संजू सैमसन की टीम का प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. जबकि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: पिछले सीजन लगाई थी शतकों की झड़ी, इस सीजन जोस बटलर ने शून्य पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड