IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के बाद शिखर धवन की प्रतिक्रिया, बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट
PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद पंजाब किंग्स को प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल, अब शिखर धवन की टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है.
Shikhar Dhawan Reaction On PBKS vs DC: पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने घरेलू मैदान पर हारा का सामना करना पड़ा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराया. दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 136 रन ही बना सकी. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर्स ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए. वहीं, इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-5 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
'गेंद चौथे ओवर से टर्न हो रही थी, लेकिन...'
वहीं, इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि जिस तरह हमारे गेंदबाजों ने मैच में वापसी करवाई, वह काबिलेतारीफ है. हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया... खासकर, स्पिनरों ने. इसके अलावा शिखर धवन ने प्रभसिमरन सिंह के शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गेंद चौथे ओवर से टर्न हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक बनाया. प्रभसिमरन सिंह की पारी की बदौलत हम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे.
'पिच धीमी है, गेंद टर्न हो रही है'
शिखर धवन ने कहा कि मैंने हरप्रीत बरार से कहा कि पिच धीमी है, गेंद टर्न हो रही है. अगर हम विकेट निकालने में कामयाब रहते हैं तो मैच में वापसी कर लेंगे. खासकर, डेविड वार्नर का विकेट अहम था. पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि जब युवा खिलाड़ियों के साथ रहता हूं तो मेरी कोशिश रहती हैं, युवा बना रहूं. हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह काबिलेतारीफ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अहम मौकों पर कूल बने रहे, जिसका हमें फायदा मिला
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: महेन्द्र सिंह धोनी के लिए फैंस के बीच गजब का जोश!, चेपॉक में टिकटों के लिए मारामारी