LSG vs PBKS Playing XI: आज आईपीएल 2023 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थी. वहीं, आज के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है. लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला ईकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, आज पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं हैं.
शिखर धवन नहीं हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा-
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, पिछले मैच में शिखर धवन चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, शिखर धवन की चोट कितनी गंभीर है, यह फिलहाल साफ नहीं है.
पंजाब किग्स के कप्तान सैम करन ने क्या कहा?
शिखर धवन की जगह पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे सैम करन ने टॉस के वक्त कहा कि हम पहली बार सीजन में टॉस जीते हैं. वहीं, इस मैच में हम बदलाव के साथ उतरे हैं. सैम करन ने कहा कि पिछले मैच में शिखऱ धवन चोटिल हो गए थे. इस कारण हम उनके बिना मैदान पर उतरे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि शिखर धवन की चोट कितनी गंभीर है, ये फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि वह वापसी करेंगे. इसके अलावा सिकंदर रजा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन-
अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ कुलदीप यादव की खतरनाक गेंदबाजी, पढ़ें क्या बनाया था प्लान