PBKS vs MI: पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पंजाब की ओर से 2 बदलाव हुए हैं. शिखर धवन चोटिल हैं, इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. पंजाब को एक और झटका लगा है क्योंकि जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में नहीं खेल रहे होंगे. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब 8वें और MI 9वें नंबर पर है. मुंबई और पंजाब, दोनों टीम अपना-अपना पिछला मैच हार गई हैं, इसलिए इस मैच में जीत की लय पाना चाहेंगी. ये रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का 250वां मैच भी होगा.
टॉस के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने क्या कहा?
सैम कर्रन ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. टूर्नामेंट में अभी तक यही ट्रेंड चल रहा है. शिखर धवन की तबीयत खराब है, जॉनी बेयरस्टो की जगह राइली रूसो प्लेइंग इलेवन में आए हैं. करीबी मैचों में हारने पर अच्छा महसूस नहीं होता, लेकिन हमने बहुत सी चीजों को सही करने की कोशिश की है. ताइदे को बाहर किया गया है, ये तकनीकी तौर पर कुछ बदलाव किए गए हैं."
टॉस के बाद MI के कप्तान का बयान
हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी ही करते, इसलिए टॉस हारना सही है. कई बार मैच हमारी पकड़ में था, लेकिन मौकों को भुना नहीं पाए. आईपीएल आपकी परीक्षा लेता है. जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती तब तक मैच समाप्त नहीं होता. हर एक खिलाड़ी को टीम के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देना होगा. हम उसी टीम के साथ खेलेंगे."
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें:
KL RAHUL: क्रिकेट के 4 जेंटलमेन! बर्थडे बॉय केएल राहुल ने धोनी-विराट का नाम लेकर जीता फैंस का दिल