SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीता मैच, लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया.
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings IPL 2022: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पंजाब ने 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने महज 22 गेंदों में नाबाद 49 रन बना डाले. वहीं गेंदबाजी में हरप्रीत बरार ने कमाल दिखाया. उन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट झटके.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 157 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. धवन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. शाहरुख खान 10 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान मयंक अग्रवाल महज एक रन ही बना पाए. जीतेश शर्मा ने 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए.
अंत में लिविंगस्टोन ने तूफानी बैटिंग की. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. जबकि प्रेरक मांकड़ 4 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक गेंद में एक चौका लगाया था. इस तरह पंजाब ने 15.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करते हुए फारूखी ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट लिया. उमरान मलिक ने 2.1 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया. जगदीशा को भी एक सफलता हाथ लगी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. शेफर्ड ने 26 रनों का अहम योगदान दिया. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : Harpreet Brar: सीजन के आखिरी लीग मैच में हरप्रीत बरार की घातक गेंदबाजी, जानें पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी का पूरा सफर