Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Live Streaming: आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आईपीएल में डेब्यू कर रही गुजरात टाइटंस सीजन का सरप्राइज पैकेज बनकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के पास अब अपने डेब्यू आईपीएल सीजन को और भी यादगार बनाने का मौका है, जब उनका सामना कोलकाता के ईडन गार्डन्स में राजस्थान रॉयल्स से होगा.
मंगलवार को क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा, जब उसका सामना अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मैच के विजेता से होगा.
कब और कहां खेला जाएगा GT vs RR के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबला
आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata ) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं Gujarat Titans vs Rajasthan Royals मैच का Live Telecast ?
आईपीएल 2022 के बचे सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकते हैं. इस बार आईपीएल के मैचों की कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई रीजनल भाषाओं में भी हो रही है. गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला पहला क्वालीफायर मुकाबला आप Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Star Sports 1 Marathi, Star Sports 1 Malayalam पर देख सकते हैं.
कहां देखें मुकाबले की Live Streaming?
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के अलावा Jio TV पर भी देखी जा सकेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर. साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नलकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह मान और वरुण आरोन.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, अनुय सिंह, जेम्स नीशम कॉर्बिन बॉश, कुलदीप सेन, करुण नायर, रस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव और शुभम गढ़वाल.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: अपने प्रदर्शन से निराश हैं ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर, बताया कैसे दोबारा हासिल करेंगे लय