IPL 2022: क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बैटिंग से तोड़ डाले आईपीएल के रिकॉर्ड, डिविलियर्स-राहुल को छोड़ा पीछे
Quinton de Kock Record: क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Quinton de Kock Record Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2022: लखनऊ सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. लखनऊ की जीत में कप्तान केएल राहुल के साथ-साथ क्विंटन डिकॉक की अहम भूमिका रही. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. डिकॉक ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. उन्होंने इस पारी की बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. डिकॉक ने आईपीएल में सबसे ज्यादा निजी स्कोर के मामले में एबी डिविलियर्स और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया.
डिकॉक ने कोलकाता के खिलाफ 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 140 रन बनाए. उनकी इस पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. डिकॉक आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने डिविलियर्स और राहुल को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल में डिविलियर्स का बेस्ट स्कोर नाबाद 133 रन रहा है. वे चौथे स्थान पर है. जबकि केएल राहुल 132 रनों के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने एक मैच में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. इस मामले में ब्रैडन मैक्क्लम दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि डिकॉक अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने नाबाद 140 रन बनाए हैं.
आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर :
- 175* - क्रिस गेल
- 158* - ब्रैंडन मैक्क्लम
- 140* - क्विंटन डी कॉक
- 133* - एबी डिविलियर्स
- 132* - केएल राहुल
यह भी पढ़ें : KKR vs LSG: कोलकाता की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए रिंकू सिंह, वायरल हो रहे फनी मीम्स
KKR vs LSG: अगर ये नियम न होता तो जीत जाती KKR, रिंकू के विकेट से पलटा मैच